NOTE

This Template Created By Rhinokage Rio And Blanter Project 2015.

एक बार फिर नोटबंदी का फैसला लिया मोदी सरकार ने होगा 2000 का नोटबंद

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है सिस्टम न्यूज़ में जैसा कि आपको पता नहीं होगा दोस्तों कि 8 नवंबर 2016 को नोट बंदी हुई थी इसमें है 500 1000 और 2000 के नोट शामिल थी जिसके कारण देश में बहुत ज्यादा पैसों की कमी हो गई थी इसके बदले सरकार ने बाजार में 500 और 2000 के नए नोट उतारे थे अब जानकारी के मुताबिक सरकार ने 2000 के नोट चलन से बाहर करने की योजना बनाई है आपको हम बता दें कि अभी तक ऑफिसियल कुछ नहीं बताया गया है

2000 note,two thousand rupees note,
hindustan times
 रिजर्व बैंक के तरफ से या सरकार की तरफ से अभी कोई भी एनाउंसमेंट नहीं किया गया है कि 2000 का नोट चलन से बाहर होंगे यह मीडिया रिपोर्ट के की माने तो सरकार 2000 के नोटों को आरबीआई में फिर से लाने का योजना बना रही है और मार्केट में नए नोट लाने की कोशिश कर रही है

अगर आप मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आरबीआई मार्केट में 50 100 और 200 मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है यह सारे नए नोट अगस्त में मार्केट में आ जाएंगे मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि 50 100 और 200 के नोट को बाजार में उतारने में लगी है इससे यह लगता है कि यह नए नोट आने से 2000 का नोट लगभग बंद हो जाएगा इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट को हटाकर ATM में अधिकतर 500कानोट रख रही है जिसके कारण 2000का नोट मार्केट में कमा सकें और नए नोटों का चलन ज्यादा हो सके

अगर देखा जाए तो सरकार की है कोशिश यह है कि जाली नोट पर लगाम लग जाए और छोटे छोटे नोट आदमी लोग यूज़ करे सरकार यह भी चाहती है कि सब लोग कैश छोड़कर ना लाइन पेमेंट करें

Oldest

© 2015 sidtalknews Powered by Blogger.
Hak Cipta Dilindungi