NOTE

This Template Created By Rhinokage Rio And Blanter Project 2015.

ATM के पासवर्ड के 4 डिजिट होने के पीछे छुपा है यह राज

आजकल के जमाने में ATM हर एक आदमी यूज करता है जो आदमी ATM यूज़ करते होंगे उन्हें यह भी पता होगा कि ATM में 4 डिजिट का पिन होता है लेकिन आपको यह नहीं मालूम होगा के एटीएम का पिन 4 ही डिजिट का क्यों होता है यह पिन 6 डिजिट का क्यों नहीं होते हैं |

4 digit pin,pin,atm pin,
Droidhere

इसके पीछे एक चौंका देने वाला और थोड़ा हंसी वाला कारण छुपा हुआ है आपको बता दूं ATM का आविष्कार  जॉन एड्रियन शेफर्ड-बेरॉन ने किया था पहले जॉन एड्रियन शेफर्ड-बेरॉन ATM से पैसा निकालने के लिए 6 डिजिट का पासवर्ड रखा था लेकिन यह चीज का पासवर्ड वह ज्यादा दिन नहीं रह पाए यह पासवर्ड उनको अपनी पत्नी की वजह से हटाना पड़ा था |

यह 6 डिजिट का पासवर्ड उनको अपनी पत्नी के वजह से हटाना पड़ा था उनकी पत्नी कैरोलीन का कहना था कि मैं चार ही डिजिट का पासवर्ड याद रख पाती हूं तो इसीलिए आप 6 डिजिट का पासवर्ड हटाकर 4 डिजिट का पासवर्ड कर दीजिए तो उनके पति ने कहा कि मैं अपनी पत्नी का को भी परेशानी देख नहीं सकता हूं इसीलिए मैं आज से एटीएम का पासवर्ड 4 डिजिट का कर देता हूं इसीलिए अभी तक एटीएम का पासवर्ड 4 डिजिट का ही है |

Previous
Next Post »

© 2015 sidtalknews Powered by Blogger.
Hak Cipta Dilindungi