NOTE

This Template Created By Rhinokage Rio And Blanter Project 2015.

चोटी कटने की घटना से सब हैरान, अब बिहार में भी हुआ ऐसा

Image source NDTV Khabar

पिछले कुछ दिनों से पूरे उत्तर भारत में विशेषकर राजस्थान और हरियाणा में एक बेहद खतरनाक घटना घटित हो रही है। यह घटना महिलायों की चोटी कट जाने से संबंधित हैं। आये दिन किसी अज्ञात तत्व द्वारा महिलायों की चोटियां काटी जा रहीं हैं। सभी मामलों में अभी तक किसी को भी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर चोटी कटी कैसे?

क्या यह किसी ग्रुप का कारनामा है? या फिर कोई जादू-टोना व तंत्र-मंत्र से हुआ? या फिर कोई अदृश्य प्राणी इस कर रहा है? हालाँकि इस विज्ञानं के युग में यह सब बातें बेवकूफी भरी लगती हैं। इसलिए अधिकतर लोग इसे अफवाह करार दे रहें हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम में अनेक ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन अभी तक मामला उलझा हुआ है। एक तरफ लोग इसे अफवाह करार दे रहे हैं तो दूसरी ओर  उसे सच भी मानने लगे हैं।

वहीँ अभी तक किसी के द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाने की कोई खबर सामने नहीं आयी है। पुलिस और मीडिया अपने तरफ से इस बात की गुत्थी सुलझाने में जी जान से लगे हुए हैं।

बताया जाता है कि यह खबर पहले राजस्थान से निकली और फिर सोशल मीडिया के कारण पूरे उत्तर भारत में आग की तरह फैल गयी। आये दिन wahtsapp पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।

अब यह घटना उत्तर भारत के  राज्य बिहार में भी सामने आयी है। खबरों से पता चला है कि बक्सर जिले के डुमरांव में आठवीं की एक लड़की की चोटी कट गई। पीड़ित लड़की दिन में अपने घर में सो रही थी। उसकी छोटी बहन स्कूल से आई तो देखा उसकी बहन के सिर के बाल कटे हैं और पास में रखे हैं। उसने घरवालों को बताया जिसके बाद पूरे मोहल्ले में हंगामा मच गया। अभी तक घरवालों ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की है।

अब बिहार में हुयी इस घटना के बाद माहौल और ज्यादा खराब होता दिख रहा है। लोगों को समझ में ही नही आ रहा कि वे इसे सच माने या अफवाह।

sidtalknews आपसे यही अपील करती है कि आप किसी भी ऐसी अफवाह पर ध्यान मत दें और बिना सबूतों के इसे सच मत मान लें। एक बात जोकि सबसे महत्वपूर्ण है कि सोशल मीडिया में फ़ैल रही अफवाहों से दूर रहें तथा ऐसी किसी भी बात को शेयर न करें।


Previous
Next Post »

© 2015 sidtalknews Powered by Blogger.
Hak Cipta Dilindungi